जयपुर कमिश्नरेट की DST नॉर्थ की बड़ी कार्रवाई, ATM कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाली गैंग का किया खुलासा
देवेंद्र शर्मा...
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी नॉर्थ टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि इस टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाली गैंग का खुलासा करते हुये अंतरराज्यीय गैंग के चार आरोपियों को धरदबोचा है। तो वहीं इनके पास से लगभग 69 एटीएम कार्ड, 2 छोटे गैस कटर और एक स्प्रे की बोतल भी बरामद की है। इन आरोपियों ने जयपुर, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल इनसे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ जारी है। इन आरोपियों द्वारा पिछले 2 वर्षों में 200 से ज्यादा वारदात करना स्वीकार किया गया है।
कार्रवाई को लेकर डीसीपी नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें प्रभारी रामफूल मीणा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, चंद्रपालसिंह, कॉन्स्टेबल हनुमानसिंह, बुधराम, कैलाशचंद,कानाराम,नवीनराणा, सुभाष चौक थाने के नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल इमरतसिंह, नफेसिंह, दिनेश कुमार, कालूराम ने भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया तो वहीं इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल ओमवीर सिंह की विशेष भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment