यात्री शरीर के अंदर छिपा कर लाया 25 लाख रुपए से ज्यादा का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दबोचा
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम को एक यात्री पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास सोना होना पाया गया। कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने बताया कि संदेह के आधार पर, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका, जो कल रात 9.15 बजे दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 713 से आया था। यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान दो पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल में पैक पीले रंग का दानेदार पेस्ट शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर छिपा हुआ पाया गया।
कस्टम अधिकारी ने बताया कि वजन 512.700 ग्राम 99.50% शुद्धता का 25,37,865/- रुपये मूल्य का सोना पेस्ट से निकाला गया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
Comments
Post a Comment