राजधानी जयपुर जिले की बगरू थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर नकली नोट थमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने ठग गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18.53 लाख रुपए की कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं।
कार्रवाई को लेकर बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर के जरिए पुलिस को दहमी बालाजी कट पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देख कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया। उन्हें घेर कर पुलिस ने काबू में किया। जब पुलिस ने कार में मौजूद पांच युवकों की तलाशी ली तो सभी के पास से 500 रुपए के नकली नोटों के बंडल बरामद हुए हैं। फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment