जयपुर ACB ने दबोचा रिश्वतखोर तहसीलदार: भाई के बैंक खाते में रिश्वत की राशि करवाई थी जमा, घर से मिला कैश
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जयपुर एसीबी मुख्यालय की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के तहत एसीबी टीम ने भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव सहित चार लोगों के निवास पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में तहसीलदार व दलाल के आवास पर लगभग 17.37 लाख रुपए कैश मिले। बता दें कि जयपुर एसीबी कार्यालय पर सोमवार को तहसीलदार के खिलाफ पीसी एक्ट का मामला दर्ज किया था और मंगलवार को यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई को लेकर एसीबी के डीजी बीएल. सोनी ने बताया कि आरोपी तहसीलदार ने अपने भाई के बैंक खाते में रिश्वत की राशि 3 लाख रुपए जमा करवाई थी। इसके बाद एसीबी मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा करीब एक माह से आरोपियों पर नजर रखे हुए थी।
तो वहीं एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी तहसीलदार लालाराम यादव ने दलाल कैलाश धाकड़ के जरिए राजस्व (जमीन विवाद) मामले में पक्षकार दीपक चौधरी की मदद करने के लिए रिश्वत की राशि मांगी। तहसीलदार ने दलाल के जरिए पक्षकार से अपने चाकसू स्थित सेवापुरा निवासी बड़े भाई पूरणमल यादव के बैंक खाते में रिश्वत के 3 लाख रुपए चेक के जरिए जमा करवाए। एसीबी के सत्यापन में इसकी पुष्टि भी हुई। फिलहाल अन्य मामलों की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment