मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-"अलवर में विमंदित बालिका के प्रकरण में 'राजनीतिक दलों' द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए"
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को वक्तव्य जारी कर कहा है, अलवर में विमंदित बालिका के प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसपी अलवर व बालिका का इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों से संपर्क बना हुआ है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा डीजी पुलिस को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष अनुसंधान कर शीघ्र मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं। अलवर एसपी की सहायता के लिए राज्य स्तर से DIG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में अनुंसधान हेतु अलग से टीम भेजी गई है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा इस प्रकरण में राजनीतिक दलों द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए। पुलिस को स्वतंत्र रूप से अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करने देना चाहिए। अनुंसधान के नतीजे तक पहुंचने के बाद ही टिप्पणी करना न्यायोचित होगा।
Comments
Post a Comment