इनका कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। तो वहीं अब सवाल यह उठ रहा है कि जब किशोरी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ तो पूरे शरीर की जगह प्राइवेट पार्ट ही कैसे जख्मी हुए? ओपरेशन करने के दौरान डॉटक्टरों ने भी कहा था कि किशोरी के धारदार वस्तु से बुरी तरह जख्म दिए है।
तो वहीं इस पूरे मामले पर राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है। रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया को जादूगर के नाम से जाना जाता है और आखिकार अलवर में हुई घटना को लेकर उन्होंने और उनके प्रशासनिक अधिकारियों ने जादूगरी दिखाने का काम कर ही दिया, किस तरीके से किशोरी के साथ हुये दुष्कर्म की घटना को छुपाने के लिये उसे दुर्घटना का नाम देने का काम किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि दुष्कर्म हुआ ही नहीं।
रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमेटी को गठन हो चुका है और यह सभी जब तक चुप नहीं बैठेंगे तब तक अपराधियों को सलाखों के पीछे ना भेज दें।
Comments
Post a Comment