शास्त्री नगर थाना पुलिस की नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सात शातिर अपराधियों को दबोचा, चोरी के वाहन और मोबाइल बरामद
देवेंद्र शर्मा...
राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा शनिवार को संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुये कुल 7 शातिर अपराधियों को धरदबोचा है। जिनके पास से 1 ऑटो रिक्शा, 5 बाइक और 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर, उत्तर, परिस देशमुख के निर्देशन में की गई है।
इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर, उत्तर, द्वितीय धमेंद्र सागर के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर, उत्तर, के नेतृत्व में थानाधिकारी शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत के साथ जिला विशेष टीम की संयुक्त टीम गठित की गई और अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुखिबर से सूचना मिलने पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।
मीडिया को जानकारी देते हुये डीसीपी नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी नशेड़ी प्रवति के हैं। इनमें से कुछ के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज है। परिस देशमुख ने बताया कि पकड़े गए आरोपी स्मैक का नशा करते हैं और नशे की हालत में ही बाइक चोरी करते हैं व चुराई गई बाइक पर सवार होकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं। फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment