राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कोरोना टेस्ट शनिवार को पॉजिटिव आया है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि आज उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। यह पॉजिटिव आया है।
उन्होंने कहा कि वे स्वस्थ हैं तथा कोई लक्षण नहीं है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा है कि “आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं स्वस्थ हूं तथा मुझे कोई लक्षण नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी जनों से आग्रह करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
Comments
Post a Comment