गहलोत सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति को ही प्राथमिकता देती है, सरकार सभी वर्गों का समान दृष्टिकोण रखते हुए करें विकास- विधायक रामलाल शर्मा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से अल्पसंख्यकों के विकास की बात कही गई और अल्पसंख्यकों के विकास के कामों को देखा गया तो उन कामों के अंदर सिर्फ और सिर्फ एक समुदाय विशेष के अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखा गया।
शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर सिख समाज, जैन समाज, सिंधी समाज सहित अन्य वर्गों के अल्पसंख्यक लोग भी रहते हैं लेकिन उस पूरे विकास कार्यों की सूची के अंदर अल्पसंख्यकों का कोई विशेष ध्यान नहीं रखा गया। तुष्टीकरण की राजनीति करना और एक समुदाय विशेष के लोगों को खुश करना और वोट बैंक की राजनीति करना, यह सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि मुखिया की नजरों के अंदर सर्वांगीण विकास, सबका साथ, सबका विकास, सभी वर्गों को साथ लेकर समस्याओं का समाधान करना ही सरकार का संकल्प होना चाहिए। लेकिन सरकार तो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति को ही प्राथमिकता देती है।
Comments
Post a Comment