जयपुर : नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले ने पकड़ा तूल, थाने के बाहर परिजन व ग्रामवासियों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने दिया समय...
बता दें कि सोमवार को नाबालिग बालिका के परिजन व ग्रामवासियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया और इन सभी ने थाने के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की। इसी बीच राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा ने आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे, उनसे पूरे मामले की जानकारी लेते हुये संबंधित पुलिस अधिकारी से बात की। तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के लिए समय मांगा है।
मीडिया से वार्ता के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में पुलिस पूर्णतया नाकाम रहीं है। यदि दो दिन में नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं किया गया तो हम अपने अधिकारों का उपयोग करेंगे और इस मामले में बिल्कुल चुप रहने वाले नहीं हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से पीड़ित परिवार व गांव के साथ खड़ी है और जब तक न्याय नहीं हो जाता तब तक साथ खड़ी है।
बता दें कि प्रदर्शन में राजस्थान भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व आमेर पंचायत समिति के प्रधान बद्री नारायण बागड़ा और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment