भाजपा षड्यंत्र, झूठ और फरेब की राजनीति बंद करें: मंत्री खाचरियावास ने कहा-"मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बयान किए जारी"
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज जेके लोन अस्पताल पहुंचकर अलवर की घटना से पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिले और डॉक्टर से बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी प्राप्त की खाचरियावास ने जेकेलोन परिसर में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि अलवर की घटना की जांच की जा रही है।
पूरी पुलिस और प्रशासन घटना को लेकर गंभीरता के साथ जांच कर रहा है मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बयान जारी किए हैं इस घटना के लिए यदि कोई भी जिम्मेदार है तो वह किसी भी कीमत पर बच नहीं सकता अपराधी पताल में भी छुप जाए तो भी अपराधी बच नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस भी घटना का खुलासा करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश भाजपा इस घटना को लेकर जिस तरह की राजनीति कर रही है वह भाजपा के झूठ फरेब और धोखे की राजनीति को दर्शाती है भाजपा इस तरह की घटनाओं को राजनीतिक रंग देकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के षड्यंत्र और झूठ को भली-भांति जानती है क्योंकि पूरे देश में भाजपा का झूठ और कांग्रेस का काम बोलता है हम किसी भी कीमत पर प्रदेश की बेटियों के सम्मान की सुरक्षा के लिए अपराध को खत्म करने के लिए अपनी जान लड़ा देंगे लेकिन प्रदेश में अपराधियों को कठोर अंजाम तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
आज जेके लोन हॉस्पिटल के दौरे में मंत्री खाचरियावास के साथ पार्षद मनोज मुदगल और कांग्रेस पदाधिकारी शामिल थे।
Comments
Post a Comment