बकरा चोरों ने की पुलिस पर फायरिंग: गुजरात से आए थे बकरा चोरी करने, पीछा किया तो पुलिस पर की फायरिंग, एक बदमाश को दबोचा
राजसमंद। गुजरात से राजसमंद बकरा चोरी करने आए बकरा चोर गिरोह के लोगों ने पीछा कर रही आमेट पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने दो-तीन राउंड फायर किए। थाना पुलिस ने पुलिस मित्रों की सहायता से एक वाहन जप्त कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके 5 साथी फरार होने में सफल हो गए। पकड़ा गया हबीब पुत्र साबिर (35) थाना मोडासा गुजरात का रहने वाला है।
राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर 2021 की रात थाना आमेट क्षेत्र के मुंडकोसिया गांव निवासी रूपा सालवी के बाड़े से 20- 21 बकरे व बकरियां चोरी हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कर जांच में सीसीटीवी फुटेज द्वारा घटना में प्रयुक्त गुजरात नम्बर की पिकअप की पहचान की गई। मंगलवार को सरदारगढ़ क्षेत्र में कांस्टेबल हंसराज की पुलिस मित्र चन्द्र प्रकाश व पिरु के साथ ड्यूटी थी। इस दौरान वही पिक अप उनके सामने से निकली। पिकअप में आगे 3 व पीछे डाले में तीन युवक खड़े थे। कॉन्स्टेबल ने पुलिस मित्र चंद्रप्रकाश के निजी वाहन स्कॉर्पियो से पिक अप का पीछा करना शुरू किया और थानाधिकारी प्रेम सिंह को जानकारी दी।
पीछा करने के दौरान चलती पिकअप से लाल टीशर्ट पहने एक युवक ने देसी कट्टे से कॉन्स्टेबल व उसके साथियों के ऊपर फायर किया जो साइड से निकल गया। पिकअप में पीछे बैठे युवकों ने स्कॉर्पियो को पंचर करने के लिए लोहे की कील लगी ट्यूब आगे फेंकी ओर तेज गति से जेतपुरा की तरफ भागने लगे। इस पर कॉन्स्टेबल ने आगे दूसरे पुलिस मित्र को कॉल कर जेतपुरा मार्ग अवरुद्ध करने के लिए कहा, जिन्होंने अपनी स्कोडा को पिकअप के सामने लगा दी।
बदमाशों ने पिकअप से स्कोडा को टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और ठाकुर चौराहे पर उसी लाल टीशर्ट वाले युवक ने 1-2 फायर और कर दिए। इतने में ही थानाधिकारी प्रेम सिंह मय टीम के मौके पर पहुंच गए। पिकअप में सवार युवक अपने आप को घिरा देखकर पिकअप को थाना केलवा के देवपुरा इलाके में छोड़कर खेतों में अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। जिसमें से एक युवक हबीब को टीम ने पकड़ लिया। बाकी पांच युवक फरार हो गए।
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश हबीब ने राजसमंद के आमेट रेलमगरा कांकरोली देवगढ़, भीलवाड़ा जिले के गंगापुर व रायपुर एवं चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में कई चोरियां करना कबूल किया है। अभियुक्त के बाकी साथियों को नामजद कर लिया गया है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment