अलवर में मूकबधिर बालिका के साथ प्रताड़ना मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपा जाने का अहम फैसला गहलोत सरकार ने लिया है। अब इसके बाद साफ हो गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। तो वहीं गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को जल्द ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा भेजेगी।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के भी आला अधिकारियों के साथ बैठक की और उसमें अलवर दरिंदगी कांड मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का फैसला लिया गया।
बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी मौजूद रहे, इसके अलावा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी और जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला भी बैठक में मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment