REET धांधली में CBI जांच की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, हिमांशु शर्मा ने कहा-"दो-तीन प्यादों की गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचार में डूबी गहलोत सरकार असली गुनहगार को बचाने की कर रही कोशिश
कोटा। रीट धांधली में सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कोटा में प्रदर्शन किया गया।
रीट परीक्षा में बड़े स्तर में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोटा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि दो- तीन प्यादों की गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचार में डूबी गहलोत सरकार असली गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है।
शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन से दबाव में आकर कुछ लोगो की गिरफ्तारी की है लेकिन सरकार सीबीआई की जांच नहीं कराके एसओजी की जांच का झूठा खेल खेल रही है। 26 लाख युवाओं की आवाज उठाने से गहलोत सरकार और उनकी पुलिस हमें रोक नहीं सकती है।
महिलाओं के विरूद्ध अपराध में नंबर 1 होना और राजस्थान के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डालना गहलोत सरकार की प्रमुख उपलब्धि है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता सर्किट हाऊस में एकत्रित हुए जहां से प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
Comments
Post a Comment