राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार अपने आप के 3 साल बेमिसाल का नारा दे रही है और इन 3 सालों के अंदर जो ग्रामीण क्षेत्र के अंदर विकास होना चाहिए, वो विकास पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो चुका है। जो एसएफसी का पैसा जो साल में दो किस्तों के रूप में ग्राम पंचायतों के अंदर जाता है। वह पैसा भी कई महीने विलंब से पहुंच रहा है और उस पैसे के अंदर भी आधी कटौती करके राज्य सरकार भेज रही है।
शर्मा ने कहा कि इससे विकास की गति पूर्णतया ग्रामीण क्षेत्र के अंदर अवरुद्ध हो चुकी है और मुख्यमंत्री का दावा इस बात का कर रहे हैं कि मेरा शासनकाल 3 साल का बेमिसाल रहा है, लेकिन वो बेमिसाल कार्यकाल सामाजिक अपराधो, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं, ग्रामीण क्षेत्र में विकास को अवरुद्ध करने आदि में बेमिसाल रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सरकार ध्यान दें और ग्रामीण क्षेत्र में जो विकास की गंगा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर चल रही थी, उन योजनाओं को बंद किया गया है, उन योजनाओं को सरकार पुनः शुरू करें।
Comments
Post a Comment