बजरी माफिया और पुलिस में मुठभेड़ : चम्बल की बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली व उसमें रखी 20 लीटर कच्ची शराब जप्त
भरतपुर जिले की थाना रूपवास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान धौलपुर की तरफ से अवैध चंबल बजरी भरकर आए 15-20 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार बजरी माफियाओं ने पुलिस जाब्ते पर फायरिंग कर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर अश्रु गैस के गोले छोड़े। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। जिसे छुड़ाने दोबारा 20-25 बजरी माफिया आए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी यूपी की सीमा में भाग गए।
कार्रवाई को लेकर भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि थाना रूपवास के एसआई जयप्रकाश व एएसआई चतुर्भुज सिंह मय जाप्ता द्वारा अवैध चम्बल बजरी वाले ट्रैक्टरों की निगरानी के लिए रात 12ः30 बजे नाकाबन्दी शुरू की। इस दौरान प्रातः 5ः15 बजे धौलपुर की तरफ से अवैध चम्बल बजरी से भरे 15-20 ट्रैक्टर-ट्रोली आते हुए दिखाई दिये। रोकने पर ट्रैक्टर चालको ने अवैध कट्टो से पुलिस पर 4-5 फायर किये एवं ट्रैक्टरो को पुलिस जाप्ता पर चढाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ 7 राउण्ड एसएलआर व 3 अश्रु गैस सैल फायर किये। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक टैक्टर बिना नम्बरी कब्जे में लिया। अन्य टैक्टर फायर करते हुए यूपी की सीमा में भाग गये। कब्जे में लिये हुये ट्रैक्टरा में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली।
कुछ देर बाद एक टैक्टर ट्रौली में 20-25 व्यक्ति धोलपुर की तरफ से बैठकर आये और टैक्टर को छुडाने के उद्देश्य से आते ही पुलिस जाब्ता पर पुनः ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ अश्रु गैस के दो सैल फायर किये। इस कारण पुनः माफिया यूपी सीमा में भाग गये। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर बजरी तस्करों द्वारा पुलिस जाप्ता पर फायर किये गये कारतूसों के 7 खाली कारतूस 315 बोर मिले।
मौके के हालातों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर एसपी श्याम सिंह समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ मय क्यूआरटी टीम, सीओ बयाना मय जाप्ता, पुलिस लाइन जाप्ता एंव थानाधिकारी रुदावल, गढीबाजना मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के अपराधियों की काफी तलाश की गई लेकिन कोई नहीं मिला।
उक्त ट्रैक्टरों के चालकों द्वारा प्रतिबन्धित चम्बल बजरी का परिवहन करना व पुलिस जाप्ता पर फायरिंग कर वाहन चढाकर मारने की कोशिश करना व राजकार्य में वाधा पहुचाना एंव अपने कब्जे में अवैध शराब रखकर परिवहन करने पर थाना रूपवास पर आईपीसी, वन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।
Comments
Post a Comment