मंत्री खाचरियावास ने 5 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, प्रफुल्लित जनता ने बग्गी में बैठाकर बैंड लवाजमे के साथ पुष्प वर्षा से किया स्वागत
इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर नागरिक डांस करते हुए सभा स्थल तक मंत्री खाचरियावास को लेकर गए। उनके साथ मेयर मुनेश गुर्जर, पार्षद मनोज मुदगल, दशरथ सिंह शेखावत, बनीपार्क विस्तार योजना नागरिक समिति के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, रतन लाल शर्मा, मनोहर खंडेलवाल समाजसेवी जीतू पटेल, विनीत शर्मा, सुशील गुर्जर, प्रकाश बागड़ा, प्रदीप गुगलिया, रोहिताश सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पानी की लाइनें, सीवरेज और सड़कों का जाल बिछाया गया है। हाई मास्क लाइटें,पार्कों में जिम सहित जनता के सुझाव के आधार पर विकास कार्य किए गए और विकास कार्य लगातार आगे जारी हैं।
खाचरियावास ने कहा कि जन संवाद के जरिए लोगों के बीच में रहना, उनका काम करना हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी हैं। जो सम्मान नागरिकों ने उन्हें दिया है वह ऐतिहासिक है आने वाले समय में सिविल लाइन सहित पूरे प्रदेश में हमारा हर जनप्रतिनिधि जनता के साथ खड़े होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगा।
बता दें कि आज मंत्री खाचरियावास ने सुशीलपुरा राकड़ी की सत्येंद्र कॉलोनी, गोविंदपुरी सहित नाले के आसपास की कॉलोनियों में दो करोड़ के सीवरेज कार्य, दो करोड़ के सड़क निर्माण कार्य, सोडाला स्थित श्याम नगर में जेडीए द्वारा सड़कों के विकास के कार्यों का शुभारंभ किया। शास्त्री नगर ई-ब्लॉक स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर में विधायक कोष से 15 लाख रुपए से सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए घोषणा की और वहां भी नई पानी की लाइनें, सीवरेज और सड़कें बनाने की घोषणा की।
Comments
Post a Comment