Skip to main content

गोगुन्दा थाना पुलिस की कार्रवाई: नाकाबन्दी तोड़कर भाग रही स्कार्पियो से 502 किलो से अधिक डोडा पोस्त किया जब्त...

उदयपुर। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एंव धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये थाना गोगुन्दा व थाना कानोड पुलिस की टीम द्वारा अवैध डोडा चुरा से भरी कुल 03 लग्जरी गाडीयो को जब्त किया जाकर 1757 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चुरा एवं 1 अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो फायर किए हुए कारतूस जब्त किए है।

आईजी उदयपुर हिंगलाज दान एवं एसपी मनोज कुमार द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात करीब पौने 11 बजे थानाधिकारी कुराबड अमित कुमार को मिली सूचना पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा नाकाबंदी की गयी। बम्बोरा की तरफ से आती एक स्कार्पियो व इश्युजी कार नाकाबंदी देख कर पुनः बम्बोरा की तरफ जाने लगी।
 
जिनका थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा पिछा किया तो गुडली घाटी मे गाडी सवारो द्वारा थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। जिन्होने करीब 08 राउण्ड फायर किये। जिस पर जवाबी कार्यवाही में थानाधिकारी द्वारा पिस्टल से 10 राउण्ड फायर किये गये। उसके बाद गाडी चालक गाडीयों को बम्बोरा की तरफ तेज गति से भगा ले गये। बम्बोरा बस स्टेण्ड तिराहे पर चल रही नाकाबंदी तोड कर फिला होते हुए पाणुद हो कानोड की तरफ चले गये।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला एंव सीओ वल्लभनगर रविन्द्र प्रतापसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी कानोड घेवर चन्द मय टीम के थाना कुराबड़ के पुलिस बल पर फायरिंग कर नाकाबन्दी तोड़ कर भागने वाले तस्करो व उनके वाहनो की तलाश के लिए रवाना हुये।
 
तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना पर नारायण जाट पुत्र प्यारा जाट निवासी हंसराज जी का खेड़ा के बाड़े से एक स्काॅर्पियो व इष्युजी गाडी में पड़े 63 कट्टो में 1255 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा जब्त किया गया। बिना नम्बरी स्काॅर्पियो में से एक अवैध पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस व दो फायर किये हुये कारतूस के खोल केस बरामद किया गया।

गोगुंदा पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर भागी स्कॉर्पियो से पकड़ा 503 किलो डोडा पोस्त....
वृताधिकारी गिर्वा डुंगर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी गोगुन्दा कमलेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा ईसवाल में हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबन्दी के दौरान उदयपुर से आती एक बिना नम्बरी सफेद रंग की स्कार्पियो को रूकवाने हेतु हाथ से इशारा किया तो स्कार्पियो चालक बेरिकेट्स तोडकर भागने लगा। 

जिस पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा पिछा कर पिस्टल से परिचालक साईड के पिछे के टायर पर फायर किया। जिससे टायर  ब्रस्ट होने से चालक स्कार्पियो वाहन को पीर बावजी मन्दिर के पास जगंलो मे छोड कर भाग गया। जिनकी काफी तलाश की मगर वो नही मिले। स्कार्पियो को चैक करने पर कुल 23 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 502.700 किलो अवैध डोडा चुरा मिला। स्कार्पियो मय डोडा चुरा जब्त कर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरूद्व प्रकरण एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी नाई सब्बीर द्वारा जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई...

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।