गोगुन्दा थाना पुलिस की कार्रवाई: नाकाबन्दी तोड़कर भाग रही स्कार्पियो से 502 किलो से अधिक डोडा पोस्त किया जब्त...
उदयपुर। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एंव धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये थाना गोगुन्दा व थाना कानोड पुलिस की टीम द्वारा अवैध डोडा चुरा से भरी कुल 03 लग्जरी गाडीयो को जब्त किया जाकर 1757 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चुरा एवं 1 अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो फायर किए हुए कारतूस जब्त किए है।
आईजी उदयपुर हिंगलाज दान एवं एसपी मनोज कुमार द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात करीब पौने 11 बजे थानाधिकारी कुराबड अमित कुमार को मिली सूचना पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा नाकाबंदी की गयी। बम्बोरा की तरफ से आती एक स्कार्पियो व इश्युजी कार नाकाबंदी देख कर पुनः बम्बोरा की तरफ जाने लगी।
जिनका थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा पिछा किया तो गुडली घाटी मे गाडी सवारो द्वारा थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। जिन्होने करीब 08 राउण्ड फायर किये। जिस पर जवाबी कार्यवाही में थानाधिकारी द्वारा पिस्टल से 10 राउण्ड फायर किये गये। उसके बाद गाडी चालक गाडीयों को बम्बोरा की तरफ तेज गति से भगा ले गये। बम्बोरा बस स्टेण्ड तिराहे पर चल रही नाकाबंदी तोड कर फिला होते हुए पाणुद हो कानोड की तरफ चले गये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला एंव सीओ वल्लभनगर रविन्द्र प्रतापसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी कानोड घेवर चन्द मय टीम के थाना कुराबड़ के पुलिस बल पर फायरिंग कर नाकाबन्दी तोड़ कर भागने वाले तस्करो व उनके वाहनो की तलाश के लिए रवाना हुये।
तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना पर नारायण जाट पुत्र प्यारा जाट निवासी हंसराज जी का खेड़ा के बाड़े से एक स्काॅर्पियो व इष्युजी गाडी में पड़े 63 कट्टो में 1255 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा जब्त किया गया। बिना नम्बरी स्काॅर्पियो में से एक अवैध पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस व दो फायर किये हुये कारतूस के खोल केस बरामद किया गया।
गोगुंदा पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर भागी स्कॉर्पियो से पकड़ा 503 किलो डोडा पोस्त....
वृताधिकारी गिर्वा डुंगर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी गोगुन्दा कमलेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा ईसवाल में हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबन्दी के दौरान उदयपुर से आती एक बिना नम्बरी सफेद रंग की स्कार्पियो को रूकवाने हेतु हाथ से इशारा किया तो स्कार्पियो चालक बेरिकेट्स तोडकर भागने लगा।
जिस पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा पिछा कर पिस्टल से परिचालक साईड के पिछे के टायर पर फायर किया। जिससे टायर ब्रस्ट होने से चालक स्कार्पियो वाहन को पीर बावजी मन्दिर के पास जगंलो मे छोड कर भाग गया। जिनकी काफी तलाश की मगर वो नही मिले। स्कार्पियो को चैक करने पर कुल 23 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 502.700 किलो अवैध डोडा चुरा मिला। स्कार्पियो मय डोडा चुरा जब्त कर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरूद्व प्रकरण एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी नाई सब्बीर द्वारा जारी है।
Comments
Post a Comment