जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का लाभ दिये जाने की घोषणा बजट में किये जाने पर आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिऐशन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज बजट भाषण-2022-23 में रोडवेजकर्मियो को राज्य सरकार के अनुरूप सातवां वेतनमान दिये जाने की घोषणा कर एसोसिऐशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, माननीय परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं परिवहन) अभय कुमार एवं प्रमुख शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एसोसिऐशन के प्रतिनिधि मण्डल सुधीर भाटी, महासचिव, सुभाष गुप्ता कोषाध्यक्ष, दीपक खण्डेलवाल उपाध्यक्ष एवं ललित शर्मा समन्वयक शामिल थे।
Comments
Post a Comment