राज्यपाल कलराज मिश्र के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने विजय वर्मा को किया सम्मानित, राज्यपाल ने लोक कलाओं के लिए किए वर्मा के कार्यों की सराहना की
जयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला प्रतिष्ठित डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार राज्यपाल एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष कलराज मिश्र के निर्देशानुसार बुधवार को लोक कला मर्मज्ञ विजय वर्मा को स्वास्थ्य कारणों से उनके निवास स्थान पर जाकर प्रदान किया गया।
बता दें कि राज्यपाल मिश्र के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने जयपुर के मानसरोवर स्थित विजय वर्मा के निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप वर्मा को शाॅल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एक लाख पच्चीस हजार पांच सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा दिया जाने वाला 'डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार' इस बार संयुक्त रूप से महाराष्ट्र के ठाणे के कला मनीषी डॉ. प्रकाश सहदेव खांडगे तथा जयपुर के विजय वर्मा को संयुक्त रूप से घोषित किया गया था।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने 'कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार' से सम्मानित विजय वर्मा को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोक कलाओं के लिए किए वर्मा के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण और विकास से ही जीवन को संपन्न किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment