मुहाना मंडी में दुकानदारों को यूडी टैक्स नोटिस : तंवर के नेतृत्व में मंडी के व्यापारियों ने नगर निगम ग्रेटर, जयपुर के खिलाफ जताया आक्रोश
जयपुर। मुहाना मंडी परिसर में मंगलवार को मुहाना सब्ज़ी मंडी अध्यक्ष राहुल तंवर के नेतृत्व में मंडी के व्यापारियों ने नगर निगम ग्रेटर जयपुर के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया।बता दें कि यह प्रदर्शन नगर निगम ग्रेटर द्वारा मुहाना मंडी में दुकानदारों को यूडी टैक्स के नोटिस दिये जाने के चलते किया गया।
इस संदर्भ में मुहाना सब्ज़ी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी कृषि उपज मंडी क्षेत्र में आती है। मंडी परिसर में सभी सुविधाएं कृषि उपज मंडी समिति द्वारा की जाती है। सड़क, पानी, बिजली व साफ सफाई तथा सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था कृषि उपज मंडी समिति द्वारा की जाती है।
अध्यक्ष तंवर ने कहा कि मंडी परिसर नगर निगम के क्षेत्राधिकार में नहीं आती है लेकिन फिर भी मुहाना मंडी के दुकानदारों को यूडी टैक्स के नोटिस दिये गये हैं जो कि अनुचित है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर,जयपुर को इस कार्यवाही को निरस्त करना चाहिये नहीं तो आने वाले दिनों में जन आन्दोलन किया जायेगा।
Comments
Post a Comment