बाड़मेर। अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने रेलवे ग्राउंड के पास से एक बदमाश को किसी वारदात की फिराक में घूमते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश सनी नायक पुत्र कन्हैया लाल मोती नगर बाड़मेर का रहने वाला है।
एसपी बाड़मेर के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन एवं थानाधिकारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम ने एसआई निम्ब सिंह व जाब्ता द्वारा आसूचना संकलन कर रेलवे ग्राउंड के पास से मुलजिम सनी नायक को अवैध हथियार सहित पकड़ा गया। जिससे अवैध हथियार के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment