जयपुर। डेल्फिक कॉउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में इस शनिवार को रंगायन सभागार जवाहर कला केंद्र में एक नृत्य नाटिका का मंचन करवाया जाएगा जिसे महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया है और जवाहर कला केंद्र द्वारा सभागार उपलब्ध करवाया गया है।
नृत्य नाटिका गेम ऑफ डाइस (Game of Dance) महाकाव्य महाभारत की प्रमुख चरित्र द्रोपदी को मध्य में रखकर तैयार की गई है। इस नृत्य नाटिका में घटनाक्रम महाभारत से लिया गया है परंतु इस के माध्यम से नारी के प्रति अनादर और अत्याचारों पर समाज की उदासीनता पर आक्रोश को दर्शाया गया है।
महाभारत काल से लेकर अब तक समय बहुत गुज़र गया लेकिन आज भी महिलाओं के प्रति समाज की धारणा में बहुत अंतर नहीं आया इसीलिये इस प्रसंग और नृत्य नाटिका की प्रासांगिकता हर काल में बनी रहती। इसके निर्देशक संतोष नायर ने इसको शास्त्रीय नृत्य मयूरभंज छाऊ पर तैयार किया है।
संतोष नायर स्वयं मयूरभंज छाऊ के ख्यातनाम नर्तक, शिक्षक और कोरियोग्राफर हैं। आपने अनेक प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफी की है । 26 जनवरी 2022 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की कोरियोग्राफी हेतु भी भारत सरकार ने आपकी सेवाएं ली हैं। डेल्फिक कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा इस कार्यक्रम को क्यूरेट किया गया है
Comments
Post a Comment