सांसद बेनीवाल ने यूक्रेन से राजस्थान के छात्रों की जल्द वापसी को लेकर पीएम मोदी,विदेश मंत्री व विदेश राज्य मंत्री को भेजा पत्र
जयपुर। आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को पत्र भेजकर व उन्हे ट्वीट करके तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता करके यूक्रेन में फंसे राजस्थान के कई जिलों के छात्रों को निशुल्क एयर लिफ्ट करके भारत लाने की मांग की,गौरतलब है की सांसद लगातार इस मामले में केंद्र के सम्पर्क में है।
शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी अपने जयपुर के जालूपुरा स्थित आवास पर जन सुनवाई की,सांसद की जन सुनवाई में कई प्रकरण सामने आए यह मामले आए सामने-सिरोही जिले के आबू रोड़ में आरपीएफ के उप निरीक्षक संदीप कुमार की संदिग्ध हालातों में हुई मृत्यु के मामले को लेकर आज मृतक के परिजनों ने सांसद से मुलाकात की,मृतक के परिजनों के ने सांसद को बताया की इनकी हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया और यदि इन्होंने आत्महत्या भी की है तो किसके कारण से की जिस पर सांसद ने कहा की यह निष्पक्ष जांच का विषय है, परिजनों ने उक्त मामलें को लेकर आबूरोड़ शहर पुलिस स्टेशन में मुकदमा भी दर्ज करवाया।
सांसद ने मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध व सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता की वही अखिल राजस्थान महिला एवम बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ (एकीकृत) ने भी सांसद को ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी कर्मियों की मांग से उन्हें अवगत करवाया।
Comments
Post a Comment