राजस्थान विधानसभा सत्र से ठीक पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच तल्खी खुलकर सामने आने लगी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की कार घेरने की घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं अब कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सतीश पूनिया के बयान के विरोध में कल सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया कांग्रेस पार्टी को जूते की नोक बराबर नहीं समझते। मैं उनके इस स्तरहीन बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पूनिया के अमर्यादित और आपत्तिजनक बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कल यानि 8 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Comments
Post a Comment