जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि अवैध खनन एवं अतिक्रमण के मामलों में विभाग सख्त कार्रवाई करें तथा आमजन में यह संदेश जाए कि विभाग अब इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं करेगा।
बता दें कि मंत्री चौधरी ने बुधवार को सचिवालय के समिति कक्ष में वन अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए लगातार गश्त करें तथा किसी भी तरह के दबाव में ना आकर ईमानदारी से अवैध खनन एवं अतिक्रमण को रोकने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि झूठी शिकायतों पर ध्यान न देकर सही शिकायतों पर समयानुसार कार्रवाई की जाए।
तो वहीं मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर घर औषधि योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए तथा यह ध्यान रखा जाए कि जहां भी पौधारोपण हो, वह सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि विभाग में मौजूदा संसाधनों को देखते हुए यह कार्य करना है, तथा विभागीय सीमित संसाधनों की समस्या की जानकारी उच्च स्तर पर दे जिससे उनको हल करने का प्रयास किया जाए।
Comments
Post a Comment