सरकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक की मेहनत लाई रंग, विद्यालय में छात्राओं के लिए पांच शौचालयों का करवाया निर्माण
जयपुर जिले के चौमूं विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कानपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम डेहरा के शारीरिक शिक्षक निर्मल चोपड़ा की मेहनत रंग लाई है। पीटीआई निर्मल चोपड़ा ने डेहरा इंडस्ट्री के भामाशाह को प्रेरित कर छात्राओं के लिये टॉयलेट बनवाया है। पूर्व में विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था सही नहीं होने पर छात्राओं को काफी परेशानी होती थी। इस परेशानी को देखते हुए शौचालय का निर्माण करवाया गया है।
इस संदर्भ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेहरा की संस्था प्रधान प्रियंका यादव ने बताया कि विद्यालय में छात्राओ का टॉयलेट काफी पुराना,जीर्ण शीर्ण ओर छोटा था। इसे शारीरिक शिक्षक निर्मल चोपड़ा के नेतृत्व में सुरेंद्र दीक्षित और मिठू लाल पारीक की टीम ने भामाशाह को प्रेरित कर शौचालय अस्थाई विकास समिति बनाकर ग्रामवासियों की देखरेख में इसे बनवाने में अपना योगदान दिया।
मीडिया से वार्ता के दौरान पीटीआई निर्मल चोपड़ा ने बताया कि पूरे विद्यालय में रंग रोगन, मंच निर्माण, छात्र टॉयलेट, कक्षा कक्षों व चारदीवारी की मरम्मत भी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्टाफ द्वारा भी इस टॉयलेट के निर्माण में 30 हजार रुपए का सहयोग दिया गया है। इस शौचालय निर्माण में कुल साढ़े 3 लाख रुपए खर्च हुए हैं।
Comments
Post a Comment