स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन : PM मोदी ने कहा-इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता, हेमा मालिनी ने 6 फरवरी को बताया एक काला दिवस
देवेंद्र शर्मा...
भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 की सुबह निधन हो गया है। बता दें कि लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। एक लंबे संघर्ष के बाद लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन पर देश में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि लता दीदी के गाने एक अलग तरह का भाव लाते थे। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म इतिहास के बदलाव को देखा है। फिल्मों से भी परे वह देश के विकास के प्रति चिंतित रहती थीं। वह हमेशा मजबूत और विकसित भारत को देखना चाहती थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे लता दीदी का स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी सभी मुलाकातें कभी ना भुला देने वाला अनुभव रहेंगी। सभी देशवासियों के साथ मैं भी लता दीदी के निधन पर दुख व्यक्त करता हूं।
तो वहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी दुख व्यक्त किया और 6 फरवरी को एक काला दिवस बताया। हेमा मालिनी ने कहा कि लता जी का निधन मेरे लिए एक निजी क्षति है।
भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 की सुबह निधन हो गया है। बता दें कि लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। एक लंबे संघर्ष के बाद लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन पर देश में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि लता दीदी के गाने एक अलग तरह का भाव लाते थे। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म इतिहास के बदलाव को देखा है। फिल्मों से भी परे वह देश के विकास के प्रति चिंतित रहती थीं। वह हमेशा मजबूत और विकसित भारत को देखना चाहती थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे लता दीदी का स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी सभी मुलाकातें कभी ना भुला देने वाला अनुभव रहेंगी। सभी देशवासियों के साथ मैं भी लता दीदी के निधन पर दुख व्यक्त करता हूं।
तो वहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी दुख व्यक्त किया और 6 फरवरी को एक काला दिवस बताया। हेमा मालिनी ने कहा कि लता जी का निधन मेरे लिए एक निजी क्षति है।
Comments
Post a Comment