Russia-Ukraine War : रूसी सैनिकों ने कई CCTV कैमरे किए बंद, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बंकर में छिपे!
Russia-Ukraine War News : रूस के यूक्रेन पर हमले से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय जगत से सहयोग की अपील की। साथ ही इस बात का अफसोस भी जताया कि इस युद्ध में वह दुनिया में अकेला पड़ गया है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि यूक्रेन ने रूसी सेना, उनके कुछ फाइटर जेट मार गिराने का भी दावा किया है, लेकिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
इस युद्ध के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और यूक्रेन के साथ 'हिंसा को तत्काल बंद करने' की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध से नहीं बातचीत करने से ही समाधान निकलेगा। मोदी ने पुतिन से कहा NATO-रूस बातचीत कर रास्ता निकालें।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को अवगत कराया और बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के इस कदम की कड़ी निंदा की और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। अमेरिका ने सीधी जंग न करने की घोषणा की और रूस के बैंकों पर कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वैश्विक नेताओं से पश्चिमी सहयोगियों द्वारा रूस पर, लगाए गए प्रतिबंधों से भी अधिक गंभीर प्रतिबंध लगाने और अपने देश के लिए रक्षा सहायता की अपील की। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘यदि आप अभी हमारी मदद नहीं करते हैं, यदि आप यूक्रेन को एक मजबूत सहायता प्रदान करने में विफल रहते हैं, तो कल युद्ध आपके दरवाजे पर दस्तक देगा।’’
यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूसी बलों को कीव से लगभग पांच किलोमीटर (तीन मील) की दूरी पर देखा गया है, वे हमले के लिए यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शहर में एक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा क्योंकि इलाके में गोलियां चल रही हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि कीव की ‘‘ घेराबंदी हो सकती है’’ ।
कीव: यूक्रेन के शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले करने और तीन तरफ से सैनिकों और टैंकों को भेजने के बाद शुक्रवार को रूसी बल राजधानी कीव के बाहरी इलाकों तक पहुंच गये। राजधानी कीव में धमाकों की कई आवाजें सुनी गयीं। रूसी सैनिकों ने दूसरे दिन भी हमले जारी रखे हैं। इस बीच पश्चिमी नेताओं ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
रूसी घेराबंदी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के छिपने की खबर आ रही है। पश्चिमी मीडियी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बंकर में छिपने की खबर आ रही है। रूसी सैनिकों ने कई CCTV कैमरे बंद कर दिए हैं। रूसी सेना लगातार राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है।
रूस के मिलेरोवो एयरबेस पर यूक्रेन ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। उधर, ब्रिटेन ने दावा किया है कि रूस और यूक्रेन युद्ध में 400 रूसी सैनिक मारे गए हैं।
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन में भारी तबाही हुई है। जंग के दूसरे दिन अमेरिका के 5000 सैनिक पोलैंड में पहुंचे हैं।
यूक्रेन ने कीव केपास रूस का एक फाइटर जेट su-27 मार गिराया। साथ ही एक बड़ा पुल भी यूक्रेन की सेना ने उड़ा दिया है, ताकि उस पुल के रास्ते रूसी सेना न प्रवेश कर पाए।
बेलारूस से रूस के 6 बड़े जहाजों ने उड़ान भरी है। खबर है कि रूस यूक्रेन में पैराट्रूपर्स को उतारने की तैयारी में है।
Comments
Post a Comment