नगर निगम जयपुर हेरिटेज द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक दिन में विभिन्न तरह की निगम कर वसूली के तहत 58 लाख 55 हजार रुपए से अधिक का टैक्स वसूला गया है।
इस संदर्भ में नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि हवा महल आमेर जोन द्वारा द्वारा 5 लाख 96 हजार 554 रुपए, सिविल लाइन जोन द्वारा 33 लाख 17 हजार 834 रुपए, किशनपोल जोन द्वारा 8 लाख 62 हजार 165 रुपए तथा आदर्श नगर जोन द्वारा 10 लाख 80 हजार 784 रुपए का विभिन्न तरह का टैक्स वसूला गया है।
मीणा ने बताया कि हाउस टैक्स के तहत 23 लोगों से 89 हजार 256 रुपए का व विज्ञापन टैक्स के तहत 10 लोगों से 7 लाख 72 हजार 110 रुपए तथा यूडी टैक्स के तहत 144 लोगों से 49 लाख 94 हजार 448 का टैक्स वसूल किया गया है।
Comments
Post a Comment