जयपुर विकास विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में भवन मानचित्र समिति (ले-आउट प्लान) की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मैसर्स आर्किक डवलपर्स एलएलपी जरिये निदेशक विनय चौरडिया पुत्र श्रीलाभ चन्द चौरडिया द्वारा बजरी मंडी ग्राम चैनपुरा (ई.पी.पास) स्थित जविप्रा द्वारा नीलामी से निष्पादित भूखण्ड संख्या 01 क्षेत्रफल 4229.49 वर्गमीटर व नीलामी से निष्पादित भूखण्ड संख्या-02 क्षेत्रफल 3304.63 वर्गमीटर कुल 7534.12 वर्गमीटर के पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया।
मैसर्स केडिया बिल्डर्स एण्ड कॉलोनाईजर्स प्रा. लि. जरिये निदेशक गौरव केडिया द्वारा ग्राम धावास तहसील जयपुर के ख.नं. 269/263 रकबा क्षेत्रफल 1.5700 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना केडिया उत्सव के मानचित्र का अनुमोदन किया गया। बैठक में स्पेक्ट्रम बिल्डकॉन प्रा0लि0 जरिये निदेशक मोहन सुखानी द्वारा तोपखाना देश गृ.नि.स.स. की योजना नेमी नगर विस्तार के भूखण्ड संख्या 196, 197, 198, 199 क्षेत्रफल 3088.55 वर्ग गज के पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मैसर्स केडिया ग्रांड होटल्स एंड पैलेसेस लि0 गौरव केडिया पुत्र राजेन्द्र कुमार केडिया द्वारा ग्राम गजसिंहपुरा तहसील जयपुर के खसरा नं. 32, 33, 34, 35/1, 35/2 में स्थित ग्रुप हाउसिंग एकल भूखण्ड क्षेत्रफल 66015.86 वर्ग गज में से मुख्यमंत्री जनआवास योजना के प्रोविजन 3-सी के तहत 49691.13 वर्ग मीटर भूमि को छोडने के उपरांत 5506.10 वर्ग मीटर का ग्रुप हाउसिंग एकल भूखण्ड के उपविभाजन तथा लालचन्द, हनुमान पुत्रान बिरदा एवं जगदीश पुत्र मंगल राम द्वारा ग्राम श्रीकिशनपुरा तहसील सांगानेर ख. नं. 262 रकबा 0.04 हैक्टेयर 263 रकबा 0.04 हैक्टेयर कुल क्षेत्रफल 0.08 हैक्ट. भूमि पर आवासीय एकल भूखण्ड अनुमोदन का निर्णय लिया गया।
बैठक में रामेश्वर लाल शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा द्वारा ग्राम भांकरोटा तहसील सांगानेर के खसरा नं. 2385/1, रकबा 2.02 हैक्टेयर भूमि में से 4266 वर्ग मीटर भूमि पर आवासीय प्रयोजनार्थ एकल भूखण्ड अनुमोदन एवं हनुमान, बजरंग पुत्र मांगू द्वारा ग्राम जगतश्रवणपुरा तहसील सांगानेर के खसरा नं. 130/2, 130/3 क्षेत्रफल 0.81 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना शिव एनक्लेव प्रथम के मानचित्र का अनुमोदन अनुमोदन किया गया। मैसर्स ई.एम.सी.सी प्रबन्धक समिति जरिये कोषाध्यक्ष श्री प्रेमनारायण शर्मा द्वारा ग्राम खटवाडा तहसील सांगानेर के खसरा नं. 613 रकबा 0.35, 1300/630 रकबा 0.7135 हैक्टेयर में से 0.25 हैक्टेयर, कुल रकबा 0.60 हैक्टेयर भूमि पर संस्थानिक (सी.सैकण्ड्री स्कूल) एकल भूखण्ड अनुमोदन का निर्णय लिया गया।
बैठक में नन्छूराम पुत्र रणजीत एवं गोपालराम पुत्र रणजीत द्वारा ग्राम जयसिंहपुरा बास, भांकरोटा, तहसील सांगानेर के खसरा नं. 580 रकबा 0.48 हैक्टेयर, 581 रकबा 0.23 हैक्टेयर में से 0.1430 हैक्टेयर, 583 रकबा 0.90 हैक्टेयर में से 0.2258 हैक्टेयर व 580/1 रकबा 0.28 हैक्टेयर कुल क्षेत्रफल 1.1288 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना ‘‘भूमिजा रेजीडेन्सी‘‘ के मानचित्र अनुमोदन करने एवं आवेदक श्री विजय सिंह पुत्र श्री नन्द सिंह पुत्र मु. भंवर सिंह एवं श्री देवी सिंह पुत्र श्री नन्द सिंह द. पुत्र भंवर सिंह, जाति राजपूत ग्राम किशोरपुरा, तहसील सांगानेर, जिला जयपुर ने ग्राम किशोरपुरा, तहसील सांगानेर जिला जयपुर के खसरा नम्बर 420/516 रकबा 0.05 हैक्ट. ख.नं. 422 रकबा 0.29 हैक्ट. ख.नं. 425 रकबा 0.48 हैक्ट. ख.नं. 426 रकबा 0.58 हैक्ट. ख.नं. 445 रकबा 0.72 हैक्ट. ख.नं. 446 रकबा 0.79 हैक्ट. ख.नं. 425/1 रकबा 0.48 हैक्ट. ख.नं. 426/1 रकबा 0.62 हैक्ट. ख.नं. 427/515 रकबा 0.03 हैक्ट. किता 9 रकबा 4.04 हैक्ट. भूमि पर आवासीय योजना ‘‘दा प्लेटिनम फेज-प्रथम’’ का योजना मानचित्र का अनुमोदन किया गया।
बैठक में आवेदक नारायण पुत्र श्री सूज्या द्वारा ग्राम डाबलाखुर्द तहसील फागी जिला जयपुर के खसरा नं. 725/27 रकबा 0.3867 हैक्टेयर भूमि पर वाणिज्यिक (पेट्रोल पम्प) एकल भूखण्ड अनुमोदन करने एवं श्री प्रभुदयाल शर्मा, श्री छीतरमल शर्मा एवं श्री बाबूलाल शर्मा पुत्रान स्व. श्री रामू उर्फ रामलाल द्वारा ग्राम नींदड तहसील आमेर ख. नं. 693/1, रकबा 0.0700 हैक्टेयर में से 0.002016 हैक्टेयर 694/1 रकबा 0.0900 हैक्टेयर में से 0.085303 हैक्टेयर 695/1 रकबा 0.0900 हैक्टेयर में से 0.0790 हैक्टेयर कुल क्षेत्रफल 0.1663 हैक्टेयर भूमि पर पेट्रोल पम्प एकल भूखण्ड अनुमोदन करने तथा श्री मुकेश कुमार मीणा पंत्र श्री रामगोपाल मीणा द्वारा ग्राम सिंवार तहसील जयपुर के खसरा नं. 756/5 रकबा 7452.30 वर्ग मीटर भूमि पर आवासीय योजना मानचित्र अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आवेकद यति बिल्डएस्टेट जरिये निदेशक श्री सीताराम जाट पुत्र श्री श्योकरण जाट द्वारा ग्राम बिन्दायका तहसील जयपुर के खसरा नं. 452/3, 457/14,455, 456, 457/13 कुल किता 5 रकबा 1.9992 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना का मानचित्र अनुमोदन एवं धरा पवित्रम प्रा. लि. जरिये निदेशक श्री पृथ्वीराज बाफना पुत्र श्री फुसराज बाफना द्वारा ग्राम कानोता तहसील बस्सी ख. नं. 199/1 रकबा 4 बीघा 9502.91 वर्गमीटर का फार्म हाउस प्रयोजनार्थ एकल भूखण्ड अनुमोदन तथा रूपबाई मीणा पत्नी श्री हरसहाय मीणा द्वारा ग्राम कूकस के खसरा नं. 531, 532, 533, 534 व अन्य कुल किता 10 रकबा 3.18 हैक्टेयर भूमि तथा खसरा सुपरईम्पोजिशन करने पर प्राप्त 31451.96 वर्ग मीटर भूमि में से नविवि के पत्र दिनांक 22.09.2021 व 02.11.2021 द्वारा प्राप्त स्वीकृति अनुसार सडक मार्गाधिकार से प्रभावित भूमि को निःशुल्क समर्पित करवाया जाकर रिसोर्ट प्रयोजनार्थ एकल पट्टा जारी किये जाने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में मैसर्स समृद्धि बिल्डएस्टेट प्रा0 लि0 जरिये निदेशक विष्णु कुमार गुप्ता व श्री अनुज शर्मा द्वारा ग्राम बीलवाकला तहसील सांगानेर के खसरा नं. 691/1, 693/1, 693, 693/5 कुल क्षेत्रफल 0.6369 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना गार्डन सिटी डी ब्लॉक के योजना मानचित्र का अनुमोदन किया गया। सूषमा सूद एवं श्री बालकृष्ण सूद द्वारा ग्राम चक शिवदासपुरा नं. 1 तहसील चाकसू के खसरा सख्ंया 182 रकबा 0.68 हैक्टयर भूमि पर फार्म हाउस प्रयोजनार्थ एकल भूखण्ड का अनुमोदन एवं मास्टर विकास योजना 2025 डीपीसीआर वाल्यूम 4 के बिन्दु संख्या 10.09.1 में यू-2 व यू-3 भू-उपयोग के अंर्तगत प्रावधानित 10 हैक्टेयर व इससे अधिक क्षेत्रफल की इन्ट्रीगेटेड आवासीय योजना का अनुमोदन किया गया।
Comments
Post a Comment