सांसद कर्नल राज्यवर्धन द्वारा पूछे गए सवालों का पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने जवाब दिया कि पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (ईडब्ल्यूआर) की संख्या राजस्थान में 64802 है। पंचायती राज मंत्रालय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत, निर्वाचित प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों, जिनमें ईडब्ल्यूआर भी शामिल हैं।
क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। 2018-19 से 2021-22 तक (जनवरी, 2022 तक) इस योजना के तहत राजस्थान में प्रशिक्षित प्रतिभागियों की संख्या 125811 है, इनमें ईडब्ल्यूआर भी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment