सहायक पुलिस आयुक्त (गांधीनगर) राजवीर सिंह को मिली बड़ी सफलता: जयपुर में गन दिखाकर लूट की वारदात का 3 घंटे में किया खुलासा,दो विशेष टीमों ने बदमाशों को दबोचा
आपको बता दें कि डीसीपी ईस्ट,जयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देश पर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। डीसीपी ईस्ट,जयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,पूर्व अवनीश कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर राजवीर सिंह के निर्देशन में लालकोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह व मोती डूंगरी थानाधिकारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में गांधीनगर सर्किल जयपुर पूर्व से 10 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की दो विशेष अलग अलग टीम का गठन किया गया।
डीसीपी ईस्ट,जयपुर कृष्णियां ने बताया कि इलाके में लूट की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई थी। इस पर मौके पर तत्काल प्रभाव से टीम पहुंची और मौका मुआयना किया जांच में सामने आया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला वहां का ही एक कर्मचारी है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। टीम की कड़ी मेहनत के बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया व इनके पास से लूटी गई राशि 60 हजार रुपए में 26 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। तो वहीं शेष राशि की बरामदगी के प्रयास जारी है।
इस कार्रवाई का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका साइबर एक्सपर्ट अजय राठी, गांधीनगर थाना स.उ.नि धर्मेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल अविनाश, कांस्टेबल कुमेर सिंह की रही।
Comments
Post a Comment