45 दिन बीत जाने के बाद भी जयपुर की दो नाबालिग बच्चियों का नहीं लगा सुराग: वकीलों ने पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, लास्ट लोकेशन लखनऊ
राजधानी जयपुर जिले की दो नाबालिग बच्चियों के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पिछले 45 दिन से जयपुर की इन दो बच्चियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इसी के चलते सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के बैनर तले जयपुर के अधिवक्ताओं ने विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
बता दें कि अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की और जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि एक अधिवक्ता की दोनों पुत्रियां करतारपुरा, जयपुर में एक स्कूल से लापता हैं, जिनकी लास्ट लोकेशन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और निशांतगंज पेपर मील कॉलोनी के पास आई थी।
Comments
Post a Comment