गैस सिलेण्डर और पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में कांग्रेस का 8 विधानसभा क्षेत्रों में PM मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम
चुनाव खत्म होने के बाद लगातार केन्द्र सरकार महंगाई के बम फेंक रही है। केन्द्र सरकार के द्वारा गैस, पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि प्रदर्शन कल यानि 24 मार्च सुबह 10 बजे जयपुर शहर में आठ स्थानों पर होगा। आठों विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायक और विधायक प्रत्याशी धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।
खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर महंगाई और भाजपा के झूठ, फरेब और धोखे के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
तो वहीं महासचिव मनोज मुदगल ने बताया कि सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र की ओर से धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे कलेक्ट्री सर्किल पर किया जायेगा।
Comments
Post a Comment