निम्बाहेड़ा पुलिस को इन तीन बदमाशों के पास से सिल्वर रंग और स्लेटी दानेदार विस्फोट पदार्थ की दो थैलियां मिली जिसका वजन करीब 12 किलो है। इस के अलावा तीन आरपेट घड़ी मय ड्यूरासैल बैट्री, तीन कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक शीशी मय छह छोटे बल्ब व वायर सहित एक बोलेरो कार जिसका नम्बर एमपी 43 सीए 7091 हैं।
तो वहीं ADG एटीएस अशोक राठौड़ ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेडा थाने में पुलिस ने 150 नम्बर की एफआईआर काटी है। जिस में 4,5,6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1980 एवं 13,15,16,18,20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत केस दर्ज किया गया है।
एटीएस ने तीनों संदिग्धों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने अब तक पांच लोगों को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया है। पाचों आरोपियों में तीन को टोंक और चित्तौड़गढ़ से पकड़ा है दो को अन्य को एटीएस मध्यप्रदेश की मदद से रतलाम से पकड़ा गया है।
Comments
Post a Comment