नई दिल्ली/जयपुर।पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाक़ात हुई।
राजे की रक्षा मंत्री से यह मुलाक़ात उनके सरकारी आवास पर हुई।पैंतालीस मिनट की इस मुलाक़ात में राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा हुई।
बता दें कि इससे पूर्व राजे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाक़ात हुई थी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाक़ात हुई थी।
इसके बाद राजे नई दिल्ली में ही डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव शिव कुमार पारीक की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई जो जयपुर के ही रहने वाले थे।
Comments
Post a Comment