जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के अलवर-राजगढ़ से विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जौहरीलाल मीणा के बेटे पर लगे कथित गैंगरेप के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा की अगुवाई में एक दल बुधवार को अलवर जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा।
आम आदमी पार्टी के राजस्थान में चुनाव प्रभारी और द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने मंगलवार को बयान जारी कर इस मामले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दबंगों के हौंसले बुलंद है। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी है। बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यह मामला कांग्रेस पार्टी के विधायक के बेटे से जुड़ा है। एसओजी और पुलिस राज्य सरकार के अधीन है और ऐसे में इसके प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।
इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियायत को भी उन्होंने ओछी राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता की ओर से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को रेल का टिकट भेजने और पलटवार में मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चार्टर प्लेन से राजस्थान आने का न्यौता देना, हास्यापद है।
मिश्रा ने आरोप लगाया कि इतना गंभीर मामला होने के बाद भी दोनों पार्टियां परस्पर मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मामले और इस पर हो रही राजनीति की कड़े शब्दों में निंदा करती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसके लिए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है।
पाटी के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अलवर जाएगा और पीड़ित परिवार से मिलेगा । मिश्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो पार्टी राजस्थान में आन्दोलन करेगी।
Comments
Post a Comment