गुर्जर नेता कर्नल बैंसला के निधन पर 'आप' ने जताया दुख,विनय मिश्रा बोले-"कर्नल बैंसला थे सच्चे जननेता"
जयपुर। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर आम आदमी पार्टी ने गहरा दुख जताया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा गुरुवार को जयपुर पहुंचे और कर्नल बैसला के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार सुनकर बहुत दु:ख हुआ। उनका निधन समाज और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। कर्नल साहब ने पहले सेना में रहकर देश की और बाद में एक जननेता के रूप में समाज की सेवा की।
मिश्रा ने कहा कि गुर्जर आंदोलन से वे गुर्जर समाज की आवाज बने और समाज उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता है। उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
Comments
Post a Comment