जयपुर। राजस्थान एकाउन्टेन्टस एसोसिएशन प्रदेश संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक श्रीलाल भाटी के नेतृत्व में 05 सूत्रीय मांगो के समर्थन में जयपुर में 22 गोदाम स्थित धरना स्थल पर प्रदेश स्तीय महासभा एवं विशाल धरना को आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की 33 जिला शाखाओं एवं 2 उप जिला शाखाओं ने भाग लिया। लगभग 2500 लेखाकर्मी दिन भर शांति पूर्वक महासभा कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे।
प्रदेश महामंत्री दिनेश गर्ग एवं प्रदेश सचिव संघर्ष समिति संजय जैन ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि मण्डल से वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोडा एवं शासन सचिव वित्त सुरेश चंद गुप्ता से 5 सूत्रीय मांगों पर वार्ता हुई।
गौरतलब है कि अखिल अरोडा प्रमुख शासन सचिव द्वारा शासन सचिव वित्त सुरेश चंद गुप्ता को प्रतिनिधि मण्डल से विस्तार से वार्ता के लिए निर्देशित किया एवं निर्देशित किया कि सुयक्त शासन सचिव वित्त एवं निदेशक, कोष एवं लेखा विभाग से बैठक कर मांगों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार 7 दिवस में संगठन की मांगों के संबंध में सकारात्मक ढंग से निपटारा करने हेतु भी निर्देशित किया।
संगठन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कोषालयों के समाप्ति की खबर की ओर ध्यान आकर्षित करने पर प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि कोषालयों को समाप्त नहीं किया जा रहा है बल्कि ओर मजबूत किया जायेगा। तो वहीं पूर्ण वार्ता होने के उपरान्त प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव वित्त को धन्यवाद दिया गया।
इस दौरान श्रीलाल भाटी प्रदेश संयोजक एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मांगों पर सहमति पर सकरात्मक कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर आंदोलन के आगामी चरणों को स्थिगित करने का निर्णय लिया गया एवं यह निर्णय भी लिया गया कि मांगों के संबंध में उचित आदेश वित्त विभाग द्वारा उचित समय में जारी नहीं करने पर प्रदेश संघर्ष की आगामी बैठक में आंदोलन के तीसरे चरण के संबंध में निर्णय लिया जावेगा।
प्रदेश प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने बताया कि वित्त विभाग से वार्ता के प्रतिनिधि मण्डल में श्रीलाल भाटी, प्रदेश संयोजक दिनेश गर्ग प्रदेश महामंत्री, उपसंयोजक कैलाश सेन, गोपीराम किरोडीवाल, संदीप चौधरी, पीडी सिंह, अवनीश विश्नोर्ट व महिपाल सिंह दैया, सुनील चौधरी व सूर्य देव सिंह शामिल रहे।
प्रदेश सचिव संजय जैन एवं उप संयोजक मुरलीधर मीणा जिला संयोजक करण सिंह यादव द्वारा महासभा में विभिन्न जिलों से पधारे लेखाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment