नहीं रहे कर्नल बैंसला : वसुंधरा राजे ने जताया शोक,कहा-"कर्नल साहब ने सदैव समाज के लिए किया संघर्ष,समाज हित के मुद्दों को आगे बढ़ाने में निभाई भूमिका"
जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। इसके लिए उनके पैतृक गांव हिंडौन (करौली) के पास मुड़िया में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह 6 बजे जयपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अभी उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए वैशाली नगर स्थित आवास पर रखा गया है।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शोक जताते हुए कहा, गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार सुन कर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं।
उन्होंने कहा कर्नल साहब ने सदैव समाज के लिए संघर्ष किया तथा समाज हित के मुद्दों को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में दिए गए उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
Comments
Post a Comment