मैं मेरे बच्चों से बहुत प्यार करती हूं : मैंने किसी को नहीं मारा,फंदा लगाकर महिला चिकित्सक ने मौत को लगाया गले
यह महिला चिकित्सक अपने पीछे दो बच्चों को पति के सहारे छोड़ गईं। महिला चिकित्सक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने लिखा, मैंने कोई गलती नहीं की और मैंने किसी को नहीं मारा। मैं मेरे बच्चों और पति से बहुत प्यार करती हूं।
जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक के खिलाफ सोमवार को उनके निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि संभवत: महिला चिकित्सक ने मामला दर्ज होने के बाद दहशत में आकर इतना बड़ा कदम उठाया है।
पुलिस के अनुसार दौसा के लालसोट कस्बे में डॉक्टर अर्चना शर्मा के निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा चिकित्सक के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ।
तो वहीं महिला चिकित्सक के पति डॉ. सुनित उपाध्याय ने लालसोट थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment