कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है यहां पर नारियों का सम्मान होता आया है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के राज में राजस्थान महिला उत्पीड़न में नम्बर वन पर पहुंच गया है। लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही है। विधानसभा में रेप पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सरकार के मंत्री द्वारा बयान देना कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है, जनता की आंखें शर्म से झुक जाती है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कांग्रेस को घोटालों की यूनिवर्सिटी बताते हुए कहा कि ये पूरी दुनिया को घोटाला करना सिखा सकते है। रीट परीक्षा घोटाला किसी से छुपा नही है। राजस्थान में गुरूकुल नाम की एक बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी तैयार हुई कागजों में एक इंस्पेक्शन टीम भी पहुंची और उसने बताया कि यहां पर बड़ी बिल्डिंग, चेयरमैन का कार्यालय और विद्यार्थियों के रहने के लिए स्थान भी है। हकीकत सामने आई तो पता चला कि वहां खाली जमीन के अलावा कुछ भी नहीं है। शर्मिंदा होकर सरकार को यूनिवर्सिटी का बिल वापस लेना पड़ा।
Comments
Post a Comment