राजधानी जयपुर जिले के मुरलीपुरा थाना इलाके में 19 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद आरोपित ने लड़की के कई अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देता रहा और घिनौना काम करने लगा।
दरअसल मुरलीपुरा थाने में पीड़िता ने मामराज नामक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित द्वारा मुझे नशीला पदार्थ पिलाया गया। उसे पीते ही मुझे उल्टी हुई और इसी दौरान आरोपित ने मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने दुष्कर्म के बाद मेरे कई फोटो और वीडियो भी बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हुए मेरे साथ दुष्कर्म किया।
तो वहीं इस मामले को लेकर मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
Comments
Post a Comment