राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि वसुंधरा राजे को राज्य सरकार की ओर से बंगला देने से जुड़ी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने राजे के पक्ष में उतरते हुए उन्हें बंगले के अलॉटमेंट का हकदार बताया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने पक्षकार बनाए चीफ सेक्रेट्री को भी कंटेम्प्ट से मुक्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे से 4 सितंबर 2019 से 1 अगस्त 2020 तक बंगले में रहने के लिए प्रतिदिन 10 हजार रुपए हर्जाना वसूलने की मांग की गई थी, जो उन्हें नहीं देना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment