दरअसल यह पूरा मामला भट्टा बस्ती थाना इलाके के हाउसिंह बोर्ड का है। जहां पर पीड़ित कृष्ण कुमार भटनागर के घर पर चोरी हुई। उन्होंने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित ने बताया कि दो चोर घर में घुसे हुए दिखाई दिए और घर में रखे दो किताबों के कार्टन,बर्तन व पाईप्स इत्यादि चोरी करके ले गये।
भटनागर ने बताया कि जब तक मैं उन्हें अच्छी तरह देख पाता वह आहट सुनकर वहां से भाग गए। चोरी हुई किताबें मेरी कम्पनी की थी और ये किताबें स्कूल से संबंधित थी।
फिलहाल भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस मामले की जांच हैडकांस्टेबल पुर्णचन्द द्वारा की जा रही है।
Comments
Post a Comment