नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में स्थित एक मकान में अचानक एक गैस सिलेंडर फट जाने से दो किशोर झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार रात गली नंबर 211 में विस्फोट होने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
बताया कि परिवार के सदस्यों को सिलेंडर से गैस रिसने की गंध आई थी, जिसके बाद उन्होंने उसका रेगुलेटर हटा दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने माचिस की एक तीली जलाई और तभी सिलेंडर में आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान 16 वर्षीय अंशुमान करीब 30 प्रतिशत और 18 वर्षीय रितेश 45 प्रतिशत तक झुलस गया। दोनों को सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment