राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे की PM नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात,यूपी CM योगी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल
नई दिल्ली/जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाक़ात हुई।
राजे की प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाक़ात संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में अलग से हुई। उल्लेखनीय है कि बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पूर्व मुख्यमंत्री राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं। उनकी वहां भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाक़ात हुई थी। उसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री से संसद में मुलाक़ात हुई। प्रधानमंत्री के अलावा राजे की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से भी लम्बी मुलाक़ात हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री राजे शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगी। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय अतिथि (स्टेट गेस्ट) बनाया गया है। वे दोपहर में प्राइवेट विमान से दिल्ली से लखनऊ जाएंगीं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो कर शाम को वापस दिल्ली लौट आएँगी।संसद भवन पहुंचने पर राजे का राजस्थान के संसदों ने स्वागत किया। वहां उनसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व सरमा भी मिले।
Comments
Post a Comment