राजस्थान के राशन डीलरों में आक्रोश : CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन,MLA रामलाल शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना
देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान के राशन डीलरों में सोमवार को जबरदस्त आक्रोश देखा गया। इन सभी ने अपने अपने जिलों में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के समाधान की बात कही। तो वहीं जयपुर के आमेर एसडीएम को राजस्थान राशन डीलर संघर्ष समिति के सदस्य सहित अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।दरअसल यह पूरा मामला सरकार के कुछ अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से जुड़ा है। इन अधिकारियों के व्यवहार की वजह से राजस्थान के राशन डीलरों में आक्रोश है। बता दें कि राजस्थान में करीब 27 हजार राशन डीलर राशन बांटने का काम कर रहे हैं। इन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है, राजस्थान में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों के समझ उपस्थित गंभीर समस्याओं का निराकरण किया जाए।
तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व चौमूं से भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार से राशन डीलरों की समस्या का समधान हेतु बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार राशन डीलरों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को इनकी मांगों पर जल्द ध्यान देना चाहिए। अन्यथा एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
Comments
Post a Comment