कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-08 के क्षेत्राधिकार जविप्रा की जविप्रा की योजना ’वेस्ट वे हाईट्स’ में खसरा नं. 581, 852, 856 ग्राम-केशोपुरा में 200 फीट सेक्टर रोड में आ रहे करीब 01 बीघा आवाप्तशुदा भूमि पर कास्तकार द्वारा 02 मकान, टीनशेड,कोटरियां, चबूतरा, बाउण्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर रखा था उक्त भूमि का कब्जा सड़क निर्माण हेतु ज.वि.प्रा. द्वारा लिया जाना था।
गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णय उपरान्त भी कास्तकार द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा गया जिस पर जेडीए एक्ट नोटिस जारी कर 200 फिट सेक्टर रोड के निर्माण आवश्यकता के आधार पर उपायुक्त जोन-08 व जोन के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ व रोड इंजीनियर शाखा की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से सेक्टर रोड में आ रहे निर्माणों को नियमानुसार पूर्ण ध्वस्त किया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
सैनी ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-08 के क्षेत्राधिकार ग्राम-केशोपुरा में जविप्रा की योजना ’वेस्ट वे हाईट्स’ में सड़क सीमा पर 10 स्थानों पर बंजरी, रोडी डालकर तथा तीरपाल, थड़ियां लगाकर कब्जा-अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्व किया गया था। जिससे आमजन को आवागमन में भारी समस्यां का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत प्राप्ति पर जोन-08 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर आम रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया गया।
आपको बता दें कि उक्त कार्रवाई उपायुक्त जोन-08, उप नियंत्रक प्रवर्तन-पथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, 07, 05, 06, 09, 12 व स्थानीय पुलिस थाना भांकरोटा का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
Comments
Post a Comment